हिमाचल प्रदेश के नये सीएम जयराम ठाकुर पदभार समालते ही महिला सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए शिमला में पत्रकारों से कॉन्फ्रेंस के दोराहन कहा कि प्रदेश में बढ़ते हुए अपराधों को देखते हुए महिलाओं की सुरक्षा के लिए 24 घंटे गुड़िया हेल्पलाइन शुरू की जाएगी।
इसके लिए एक स्पेशल क्राइम सेल का गठन किया जाएगा, ताकि महिलाओं के साथ होने वाले अपराधिक् घटनाओं की रिपोर्ट बिना समय गंवाए मिल सके। इसकी हर दिन की रिपोर्टिंग सीएम कार्यालय खुद करेगा, ताकि 48 घंटे के भीतर करवाई हो सके ।
सीएम जयराम पत्रकारों से कहा है कि अपराधों को खत्म करने के लिए उपरोक्त कदम उठाने ही होंगे। महिलाओं कि सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठायेगें ।