हिंदी सिनेमा की पहली स्टंटवुमेन को गूगल की श्रदांजलि

0
1124

हिंदी सिनिमा में स्टंटमैन का नाम तो बहुत सुना है। मगर स्टंटवुमेन का नाम कम सुना होगा, उनका नाम ‘फियरलेस नाडिया’ था।

 

उनका का 110वां जन्मदिन मनाया गया। उनको गूगल ने भी उनके जन्मदिन पर डूडल बनाकर श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने 1930-1950 के बीच आई बॉलीवुड फिल्में जैसे हंटरवाली, शेर दिल, डायमंड क्वीन, और तूफान क्वीन में काम किया था ।