हमारे पडोसी देश पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को लंदन में निधन हो गया। वह 68 साल की थीं। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने यह जानकारी दी। नवाज शरीफ भ्रष्टाचार के आरोप में पाकिस्तान की जेल में बंद होने के कारण बीमार पत्नी के लंदन में चल रहे इलाज के दौरान साथ नहीं थे। अब उनको 12 घंटे की पेरोल पर छोड़ा गया है ताकि पत्नी के अंतिम संस्कार में शामिल हो सके।