उत्तर प्रदेश में एक मुस्लिम छात्रा को कथित रूप से प्रिंसिपल ने एक फरमान जारी किया कि वह या तो स्कार्फ ना पहने या फिर किसी मुस्लिम संस्थान में दाखिला ले ले । घटना कोतवाली क्षेत्र के आनंद भवन मिशनरी स्कूल की है ।
बुनियादी शिक्षा अधिकारी पी. एन. सिंह ने शुक्रवार को बताया कि उन्हें ऐसी शिकायत मिली है । खंड शिक्षा अधिकारी (नगर) से जांच करने को कहा गया था, जिन्होंने स्कूल को नोटिस भेजा है । पी. एन. सिंह ने बताया कि अब खंड शिक्षा अधिकारी से स्कूल पहुंचकर व्यक्तिगत रूप से मामले की जांच करने को कहा गया है ।