सुषमा कि दरियादिली पाकिस्तानी बच्चों का भारत में इलाज

0
1198
सुषमा स्वराज (sushma swaraj)
sushma swaraj (Internet pic)

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने फिर से दरियादिली दिखाई है। पाकिस्तान एक दुश्मन देश होते हुए भी पाकिस्तान के जरूरतमंद बीमार बच्चे का भारत में इलाज ही नहीं, बल्कि बोहरा समुदाय के एक धार्मिक आयोजन में शिरकत कर सकते है। सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान के बोहरा समुदाय के 33 बच्चों को वीजा देने का फैसला किया है।

 

ट्विटर के जरिये सुषमा स्वराज ने सोमवार को यह जानकारी साझा की। विदेश मंत्री ने ट्वीट में लिखा, ‘हमने मुंबई स्थित बोहरा समुदाय के धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन के निमंत्रण पर पाकिस्तान के 33 बोहरा बच्चों को भारत का वीजा देने की मंजूरी दी है।’

गौरतलब है कि बोहरा समुदाय के लोग दुनिया भर में फैले हैं। उसके आध्यामिक धर्मगुरु मुंबई में रहते हैं।