सानिया मिर्जा – दीया मिर्जा मेरी कोई नहीं लगती, पढ़े विस्तार से…

0
1176
दीया मिर्जा

कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में कुछ दिनों पहले सानिया मिर्जा और उनकी बहन अनाम मिर्जा मेहमान बनी हैं। यह शो शनिवार को प्रसारित होगा। इस दौरान सानिया से पूछा गया कि क्या बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा उनकी बहन हैं तो सानिया ने अपने जवाब में कहा, ‘यह सवाल मुझसे हर कोई करता है, लेकिन में सभी को बता दूं कि दीया मिर्जा स्कूल में मेरी सीनियर थीं।’

उन्होंने बताया, “यह उस समय की बात है जब दीया ने मिस एशिया पैसिफिक का खिताब जीता था और मैने टेनिस में कदम रखा था। एक दिन आंटी मेरे घर आईं और मेरी मां को बधाई देते हुए कहा कि आपके बच्चे काफी टैलेंटेड हैं। मेरी मां ने सोचा कि वह मेरे बारे में बात कर रही हैं, लेकिन बाद में उन्हें ये जानकर काफी हैरत हुई कि आंटी मेरे बारे में नहीं बल्कि दीया मिर्जा के बारे में बात कर रही हैं।”

“आंटी को लगा की दीया हमारे परिवार की बेटी हैं। मेरी मां ने उन्हें बताया कि सिर्फ़ हमारे सरनेम ही मैच होते हैं। हमारा उनसे कोई रिश्ता नहीं है।