एक महिला ने चार लोगों के खिलाफ दर्ज करवाया दुष्कर्म का मामला

0
981

जयपुर:  एक महिला ने शास्त्रीनगर थाना इलाके में चार लोगों के खिलाफ बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया हैं. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर जाँच शुरू कर दी हैं.

सहायक पुलिस आयुक्त सुरेश कुमार सांवरिया ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि शास्त्रीनगर के गुर्जर बस्ती में किराये के मकान में रहने वाली एक महिला 15 दिन पहले घर से गायब हो गई थी. महिला के घर वालों ने इस संबंध में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पुलिस इस महिला की तलाश कर ही रही थी कि गुरुवार को यह महिला थाने में आयी और चार लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया.