सरकारें बदल जाती है परन्तु महिलाओं की सुरक्षा के लिए कुछ नहीं कर पाती-रवीना टंडन

0
1639

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने देश में महिलाओ की स्थिति पर अपने विचार रखते हुए कहा कि महिलाओं कि स्थिति हमेशा ख़राब रही है । सरकारें बदल जाती है परन्तु महिलाओं की सुरक्षा के लिए कुछ नहीं कर पाती ।

 

रवीना आजतक के एक प्रोग्राम में कहा कि ‘महिलाओं पर हो रहे क्राइम कम होने की जगह बढ़ते जा रहे हैं । लोगों के बीच डर नहीं है । महिलाओं और बच्चों के खिलाफ होने वाले क्राइम के खिलाफ सख्त कानून बनने चाहिए।’

 

रवीना ने निर्भया मामले का उदाहरण देते हुए कहा कि निर्भया को लेकर जो फंड बना वो खर्च ही नहीं हो पाया है । इससे पता चलता है कि महिला सुरक्षा और महिलाओं को लेकर योजनाओं के प्रति हम कितने चिंतिंत हैं ।