सपना चौधरी डांसर से बनीं आईपीएस ऑफिसर, वीडियो हुआ वायरल…

0
955
सपना

जैसा कि हम सब जानते है सपना चौधरी अपने नृत्य के हुनर से पूरे देश में पहचान बना चुकी हैं। लेकिन अब वे बतौर लीड एक्ट्रेस भी दर्शको को बॉलीवुड में देखने को मिलेगी। उनकी आने वाली फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। यह फिल्म 8 फ़रवरी को पर्दे पर आ रही इस फिल्म में सपना के अलावा विक्रांत आनंद, जुबेर खान, अंजू जाधव और साईं बल्लाल का भी अहम रोल हैं।

यह है फिल्म की कहानी-
फिल्म की कहानी बचपन के 4 दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है। यह चार दोस्त अपने सपनो को पूरा करने के लिए जी-तोड़ कोशिश करते हैं। लेकिन किसी गलतफहमी के कारण उनकी दोस्ती के बीच दरार आ जाती है। हैदी अली अबरार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सपना चौधरी एक आईपीएस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगी। मूवी ट्रेलर में उन्हें बुलेट चलाते और मारधाड़ करते देखा जा रहा है। बता दें कि बतौर लीड एक्ट्रेस सपना की यह पहली बॉलीवुड फिल्म होगी। इससे पहले उन्हें ‘वीरे की वेडिंग’ और ‘नानी की जानू’ में आइटम सोंग करते देखा जा चुका है।