सचिन तेंडुलकर की बेटी सारा को एक युवक ने फोन कर परेशान करने के आरोप में पुलिस ने गिरप्तार किया है।यह युवक प.बंगाल का रहने वाला है युवक ने सारा को फोन कर किडनैप करने की धमकियां देता था वह शादी का दबाव डालता था।
पुलिस को शिकायत मिलने के बाद मोबाईल लोकेशन से प.बंगाल से देव कुमार मैती को गिरप्तार किया है।आरोपी की फैमिली का कहना है की देव कुमार दिमागी तौर से बीमार है उसका इलाज भी चल रहा है।
वह कुछ समय पहले सारा के सामने शादी का प्रपोजल रखा। सारा के माना करने पर वह कहीं बार दबाव डालता था।पुलिस पता कर रही है की आरोपी को सारा का मोबाईल नंबर कहाँ से मिला ।