पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित फिर से बनीं दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष

0
1057

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कमान पूर्व सीएम शीला दीक्षित(80वर्ष) के हाथ में सौप दी है। वे 15 साल तक दिल्ली की मुख्यमंत्री पद पर रह चुकी हैं। 4 जनवरी कोअजय माकन ने स्वास्थ्य कारणों के चलते प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको ने जानकारी दी कि देवेंद्र यादव, राजेश लिलोथिया और हारुन यूसुफ कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए हैं।

इस पर शीला दीक्षित ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं कि पार्टी ने मुझे यह मौका दिया है।’

ट्वीट कर अजय माकन ने शीला दीक्षित को फिर से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर बधाई दीं।