जयपुर: विधानसभा चुनाव में 187 महिलाओं ने भाग्य आजमाया, लेकिन इनमे से सिर्फ 22 महिलाएं ही जीत पायी. अर्थात पिछले चुनाव से 6 कम जीती. इस बार महिला प्रत्याशियो की संख्या गत चुनाव से 21 अधिक थी. कांग्रेस ने 27 महिलाओं को मैदान में उतारा था.रामगढ़ से चुनाव स्थगित किया गया हैं, जहां कांग्रेस की महिला प्रत्याशी थी. इस तरह कांग्रेस की 26 महिलाओं में से 11 महिलाएं जीत पायी. भाजपा ने 23 महिलाओं को टिकट दिया और इनमे से 10 जीती. पहली बार चुनाव में आरपीएल की महिला प्रत्याशी मेड़ता सीट पर इन्दिरा देवी ने भी अपनी जीत दर्ज की हैं.
पिछले चुनाव में 166 में से सिर्फ 28 महिलाएं जीती थीं-
पिछली विधानसभा में 166 महिलाएं चुनाव लड़ी थीं. भाजपा ने 26 और कांग्रेस ने 24 महिलाओं को उतारा था. उसमे कांग्रेस की 1 और भाजपा की 22 महिलाएं जीती थीं.