विधानसभा चुनाव: भाजपा ने अब तक जारी की 2 सूची, इसमें महिलाओं का अनुपात बहुत कम

0
1157

जयपुर:भाजपा ने राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए 31 प्रत्यक्षियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. अब यह देखना हैं कि बीजेपी के अंदर कितने नेता इस लिस्ट से संतुष्ट होंगे और कितने नेता पहले की तरह बगावत करेंगे. हालही में एक सांसद और विधायक बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम चुके हैं. राजस्थान में सांसद हरीश मीणा ने बीजेपी को चुनाव से पहले बड़ा झटका दिया था. मीणा ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया था. नागौर से विधायक हबीबुर्रहमान ने भी मंगलवार को बीजेपी छोड़ने का ऐलान किया था. उन्होंने भी बुधवार को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली.

भाजपा में महिलाओं को दिया टिकिट –

गौरतलब है कि पहली लिस्ट में बीजेपी ने 131 प्रत्याक्षीयो की घोषणा की जिसमे 12 महिलाये थी जिनको टिकिट दिया गया.

 

जबकि दुसरी लिस्ट में बीजेपी ने 31 प्रत्याक्षीयो की घोषणा की जिसमे 4 महिलाये हैं जिनको टिकिट दिया गया.

देखा जा रहा हैं कि अब तक भाजपा ने 162 प्रत्यक्षियो की सूची जारी की हैं. जिनमे सिर्फ 16 महिला उम्मीदवार शामिल हैं.