-
कांग्रेस ने कल देर रात राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए की केंद्रीय चुनाव समिति की हरी झंडी मिलने के बाद पहली सूची जारी कर दी। प्रथम सूची में 152 नामों की सूची जारी की गई है। कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं का नाम पहली सूची में है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट टोंक विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं जबकि पार्टी महासचिव अशोक गहलोत जोधपुर के सरदारपुरा से चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस ने राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष गिरिजा व्यास को उदयपुर से, वहीं वरिष्ठ नेता सीपी जोशी को नाथद्वारा से चुनाव मैदान में उतारा है। *कांग्रेस पार्टी ने इन महिलाओं को दिया टिकिट- राजस्थान विधानसभा कांग्रेस ने राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष गिरिजा व्यास को उदयपुर से,शबनम गोदारा को संगरिया से,रीटा चौधरी मंडावा,गंगा देवी बगरू, शकुंतला रावत बानसूर,ममता भूपेश सिकराय, इंद्रा मीणा बामनवास,मंजू मेघवाल जालौर ,शोभा सोलंकी सोजत,दिव्या मदरेणा ओसिंया,मनीषा पंवार जोधपुर, मंजूला देवी चौरासी, कांता भील गढ़ी. विपक्ष के नेता रामेश्वर लाल डूडी को नोखा सीट से पार्टी का टिकिट दिया गया। बुधवार को ही भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुये सांसद हरीश मीणा को देवली उनियारा से मैदान में उतारा गया है। बीजेपी से कांग्रेस में आए विधायक हबीबुर्रहमान को भी कांग्रेस ने टिकट दिया है।