लड़कियों कि तस्करी को लेकर दिल्ली पुलिस और दिल्ली महिला आयोग में टकराव

0
1457

पिछले कुछ दिनों से दिल्ली महिला आयोग द्वारा लड़कियों की तस्करी की जाने वाले गिरोहों के खिलाफ जो कारवाही की जा रही है। उसमे कल दिल्ली पुलिस और दिल्ली महिला आयोग के बीच नेपाली लड़कियों के रेस्क्यू ऑपेरशन को लेकर जबरदस्त टकराव हो गया है। इसे लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के ट्वीट को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी रीट्वीट कर रहे हैं। तो बबाल तो होना ही था। दरसअल बीती रात दिल्ली के पहाड़गंज इलाके के एक होटल से 53 नेपाली लड़कियों को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने रेस्क्यू कराकर यह दावा किया कि ये लड़कियां नेपाल से मानव तस्करी कर लाई गई हैं और इन्हें अवैध तरीके से अरब देशों में भेजा जा रहा है। जबकि दिल्ली पुलिस ने दावा किया कि सभी लड़कियां बालिग हैं और उनका कहना है कि वे अपनी मर्जी से आई हैं, उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है। वो नौकरी के लिए यहां आई है। स्वाति मालीवाल का कहना है कि ये सभी लड़कियां नेपाल के भूकंप प्रभावित इलाकों नेपाल के भूकंप प्रभावित इलाकों से लाई गई है इनके पास होटल में रुकने के लिए इतने पैसे कहाँ से आये। अब आगे जाँच चल रही है इससे साफ हो जायेगा कि मामला क्या है।