रेप के बाद पांच माह के भूर्ण को लेकर पुलिस स्टेशन पहुंची महिला

0
1151

देश में रेप की घटनायें बढ़ती जा रही है उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में दिल दहला देने वाली एक वारदात सामने आई है। हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव में करीब पांच माह पूर्व युवक ने गांव की युवती से तमंचे के बल पर जंगल में दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता जब गर्भवती हो गई तो उसे गर्भपात की दवा खिला दी। शुक्रवार रात पीड़िता का गर्भपात हो गया। करीब पांच माह के भ्रूण को लेकर पीड़िता कोतवाली पहुंच गई और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके युवती का मेडिकल चेकप के लिए भेज दिया। भूर्ण का पोस्मार्टम के लिए भेज दिया।