आज तक सुना होगा की अकेली महिला का इस समाज में रहना आसान नहीं है ऐसा मामला सामने आया है जिसको सुनकर इंसानियत से तो विश्वास उठ ही जायेगा और ये घटना इस बात को साबित करने के लिए काफी है कि भ्रष्टाचार की जड़ें समाज को किस तरह खोखला कर रही हैं। ये मामला u .p के गोरखपुर का है।
एक विधवा महिला को मुट्ठी भर अनाज के लिए रिश्वत के तौर पर 13 लोगों के साथ सोना पड़ा। इसका अंजाम ये हुआ कि वो सभी 13 लोग एड्स हो गए हैं। विधवा पेंशन और राशन कार्ड बनाने के नाम पर महिला के साथ 3 साल तक यौन शोषण चला।
खुलासा तब हुआ जब महिला की तबीयत खराब हुई और उसने अपना ब्लड चेक करवाया। तो उसने प्रधान को बताया और रिपोर्ट आई तो प्रधान सहित उन 13 लोगों के होस उड़ गए जीनोने महिला का यौन शोषण किया था। महिला को एड्स था। इसके बाद सभी की जाँच कराये तो सभी को एड्स हो चूका था।
महिला के पत्ति की मौत तीन साल पहले बीमारी की वजह से हो गई थी। इस मामले को देख कर यही लगता है की जैसी करनी वैसी भरनी और भ्रष्टाचार किस तरह से फैलता जा रहा है । लोग इंसानियत को भूलकर किसी की मज़बूरी का फायदा किसी ही तरह उठा सकते है।