वैसे तो भारत के राष्ट्रपति ’रामनाथ कोविंद‘ को कौन नहीं जानता परन्तु उनकी स्वाभिमानी बेटी भी एयर इंडिया में एयरहोस्टेस है। जिसका नाम स्वाति है। हालांकि स्वाति की ड्यूटी अब सुरक्षा के कारणों से बदल दी गई है। एयर इंडिया ने उनकी ड्यूटी ने उनकी ड्यूटी ग्राउंड ड्यूटी में बदल दी है।
भारत के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद है। उन्होंने अपनी बेटी को इस काबिल बनाया है की वह अपने सपनो की उड़ान भर सके। स्वाति के साथी क्रू मेंबर से बात करने से पता चलता है की स्वाति का व्यवहार बहुत ही अच्छा है तथा वह अपने नाम के आगे ‘कोविंद‘ नाम भी नहीं लगाती है।