राजस्थान में जौहड़ी की महिला शूटर देगी बालिकाओ को शूटिंग का प्रशिक्षण

0
1139
निशानेबाजी
महिला शूटर

बाड़मेर में बीपी सिंघल इंडोर शूटिंग रेंज जौहड़ी की महिला शूटर द्वारा बालिकाओं को निशानेबाजी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शुक्रवार को कोच डा. राजपाल सिंह के नेतृत्व में चार सदस्यीय महिला टीम महिला शूटर बाड़मेर के लिए रवाना हो गई।

राजस्थान के बीपी सिंघल शूटिंग रेंज के कोच डा. राजपाल सिंह ने इस बारे में जानकारी दी कि राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने अपने क्षेत्र की बालिकाओं को भी निशानेबाजी में आगे लाने के लिए उनसे शूटिंग का प्रशिक्षण देने का प्रयास किया था।

उन्होंने कहा कि उनके बुलाने से जौहड़ी रेंज से शूटर खुशी तोमर, अदिति तोमर, हरिओम तोमर और चिराग जैन राजस्थान के बाड़मेर के लिए रवाना हो रहे हैं। इसमें बाड़मेर जनपद के ब्याटू शहर में स्थित राजकीय सीनियर हायर सेकेंडरी बालिका विद्यालय की छात्राओं को 5 दिन तक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

डॉ राजपाल सिंह के नेतृत्व मे शुक्रवार को चार सदस्य टीम बाड़मेर राजस्थान के लिए रवाना हो गई है