महिला सुपरवाइजर के लिए परीक्षा आज, 180 पदों के लिए साढ़े तीन लाख अभ्यर्थी बैठेंगे परीक्षा में

0
998

रविवार सुबह 11 बजे से राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड के अंतर्गत महिला अधिकारिता विभाग के लिए सुपरवाइजर (महिला अधिकारिता) की परीक्षा शुरु होगी। जानकारी के मुताबिक 180 पदों (गैर अनुसूचित क्षेत्र के 158 और अनुसूचित क्षेत्र के 22) के लिए प्रदेशभर में करीब 3.58 लाख महिलाओं ने आवेदन किया था। प्रदेश के 23 जिलों में इस परीक्षा के लिए 1195 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। यह परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगी।

करीब 10 महीने बाद 6 जनवरी, रविवार को इस परीक्षा की तिथि जारी की गई। इसके लिए अभ्यर्थियों को पिछले लंबे समय से इंतजार था। इस परीक्षा के लिए महिलाओं में एक अलग ही जज्बा देखने को मिला हैं।