रंगीला गर्ल उर्मिला मातोंडकर आज 44 वर्ष की हो गई हैं

0
1226
आमिर और उर्मिला मातोंडकर की हिट फिल्म रंगीला तो सभी को याद है। आज वही रंगीला गर्ल उर्मिला मातोंडकर 44 वर्ष की हो गई हैं। 4 फरवरी 1974 को मुंबई में पैदा हुई। उर्मिला करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड एक्टर की थी।
उर्मिला ने बतौर एक्ट्रेस फिल्म रंगीला से पहचान बनाई थी। इस फिल्म में आमिर खान के अपोजिट काम किया था। फिल्म के साथ उर्मिला भी हिट हो गई। उर्मिला ने बॉलीवुड में बोल्ड गर्ल के तौर पर कई किरदार निभाए उर्मिला 90 के दशक में हिट रही थी। साल 2016 में उर्मिला ने 9 साल छोटे कश्मीरी बिजनेसमैन और मॉडल मोहसिन अख्तर मीर से शादी कर ली थी।