मोरनी गेंग रेप में नया खुलासा : पति था शामिल

0
1115

कुछ दिनों पहले एक महिला से 40 लोगों द्वारा रेप करने का मामला सामने आया था।मोरनी गेंग रेप केस ने अब नया मोड़ ले लिया है। पुलिस का कहना है की महिला को उसके पति ने ही गेस्‍ट हाउस में देह व्‍यापार के लिए भेजा था। बताया जा रहा है कि उसकी गेस्‍ट हाउस के मालिक से मिलीभगत थी और महिला इससे अनजान थी। पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है और उसे ही इस पूरे मामले का मुख्‍य आरोपी बताया है। इस मामले में अबतक 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने आगे बताया की महिला फोन पर अपने पति से रोज बात करती थी यह खुलासा पति के की कॉल डिटेल से पत्ता चला है। महिला का कहना है कि उसकी बात उसके पति से नहीं होती थी। पूरी सच्चाई जानने के लिए पुलिस आगे की जाँच कर रही है।