31वां आसियान (दक्षिण-पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संगठन) शिखर सम्मेलन फिलीपींस की राजधानी मनीला में हुआ जिसके दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी ने खंडवा की रहने वाली युक्ती कुणाल भंडारी की कविता सुनकर तारीफ की।
युक्ति की स्वागत कविता सुनकर पीएम नरेंद्र मोदी भाव विभोर हो गए। पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यहां भी एक भारत बसता है।
मंच पर युक्ति ने ‘हृदय के खोल दिए हैं द्वार, आपका स्वागत बारंबार’ रचना सुनाई।