- भारत देश की दिग्गज मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम ने यहां खेले जा रहें विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के 48 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। गुरुवार को मैरी कॉम ने सेमीफाइनल में उत्तरी कोरिया की किम ह्यांग मी को 5-0 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। इसके साथ ही मैरी कॉम ने विश्व चैम्पियनशिप में अपने छठे स्वर्ण पदक की ओर कदम बढ़ा लिए हैं। पांच जजों ने मैरी कॉम के हक में 29-28, 30-27, 30-27, 30-27, 30-27 से अंतिम निर्णय दिया। खेल के फाइनल में मैरी कॉम का सामना यूक्रेन की हना ओखोटा से होगा।