7.1 C
New Delhi
Friday, December 13, 2024
Home राजनीति मुख्यमंत्री अशोक गहलोत : युवतियों को 3500, युवकों को 3000 रुपए बेरोजगारी...

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत : युवतियों को 3500, युवकों को 3000 रुपए बेरोजगारी भत्ता मिलेगा…

0
1381

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिक्षित बेरोजगारों का बेरोजगारी भत्ते में 5 गुना वृद्धि करने की घोषणा की है। इसका लाभ सिर्फ एक लाख बेरोजगारों को ही मिलेगा, जबकि प्रदेश में 11 लाख पंजीकृत बेरोजगार हैं। गुरुवार को सीएम ने राजस्थान विवि के छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह में यह सौगात दी। इसका लाभ 1 फरवरी, 2019 से लागू होगा, पर भुगतान 1 मार्च से किया जाएगा। इस पर हर साल 524 करोड़ रु. खर्च होगा। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र मे 3500 रु. तक बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था।

अक्षत योजना (राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना, 2012) के अंतर्गत 2 लाख रुपए तक की पारिवारिक सालाना आय वाले स्नातक युवक बेरोजगारों को 3000 रुपए और महिला एवं विशेष योग्यजन बेरोजगारों को 3500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। फिलहाल इस योजना में 70 हजार बेरोजगारों को लाभ मिल रहा है। युवाओं को 650 रु. व महिला एवं विशेष योग्यजन को 750 रु. भत्ता प्राप्त रहा है।

 

 

राजस्थान बेरोज़गारी भत्ता योजना के लिए पात्रता

  • बेरोज़गारी भत्ता योजना के तहत जो भी युवा बेरोज़गार है। वो युवा इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है।
  • इस योजना के तहत आवेदक का नाम केंद्रीय सरकार तथा राज्य सरकार की किसी भी अन्य योजना में नाम नहीं होना चाहियें।
  • इस योजना के तहत आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  • यदि युवा राजस्थान का नहीं है तो वह इस योजना में आवेदन नहीं कर सकता।
  • इस योजना के तहत आवेदक के परिवार की सालाना इनकम 3 लाख  से ज्यादा नहीं होनी चाहियें।
  • इस योजना के तहत आवेदक की उम्र 21 साल से कम तथा 35 साल से ज्यादा होनी चाहियें।
  • बेरोज़गारी भत्ता योजना के तहत 12th पास होना चाहिए|
  • उसके पास कोई पोस्ट ग्रेजुएट या ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहियें।