दुनिया में मिताली का राज, 200 वनडे मैच खेलने वाली पहली महिला खिलाड़ी

0
1201
IPL
मिताली राज 200 वनडे मैच
  • मिताली राज 200 वनडे मैच खेलने वाली दुनिया की पहली महिला खिलाड़ी
  • मिताली राज ने 1999 में अपना पहला डेब्यू मैच खेला था

मिताली राज 200 वनडे मैच खेलने वाली दुनिया की पहली महिला खिलाड़ी बन गईं है वह अभी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान भी है। दुनिया मैं नाम कमाने में भारतीय महिलाओं ने एक कदम और लिया है।

न्यूजीलैंड से सीरीज 2-1 से जीतने के बाद मिताली ने कहा, ‘मेरे लिए 200 महज एक नंबर है, लेकिन इतना लंबा सफर तय करके अच्छा लग रहा है।

वो अपना 200वां मैच का ख़िताब न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को हैमिल्टन पूरा कर पाई। हालाँकि, मिताली अपने 200वें मैच में कुछ खास नहीं कर सकी।

यह भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच था, जिसे न्यूजीलैंड टीम ने 8 विकेट से जीत लिया। हालांकि, भारत पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुका है।

36 साल की मिताली रन के मामले में भी सबसे आगे हैं। उन्होंने 51.33 की औसत से 6622 रन बनाए। इस दौरान सात शतक भी लगाए।

मितली का क्रिकेट करियर

मिताली राज ने 1999 में अपना पहला डेब्यू मैच खेला था। तब से लेकर अब तक भारतीय महिला टीम ने कुल 263 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 200 मुकाबलों में अपनी उपस्थित रही है। इसके अलावा मिताली ने अब तक 85 टी-20 मैच और 10 टेस्ट भी खेले हैं।

अन्य भारतीय महिला खिलाड़ी
इसके अलावा भारतीय खिलाड़ियों में बात करें तो मिताली के बाद अंजुम चौपड़ा जो कि 1995-2012 तक हैं। इन्होंने भारत के लिए 127 मैच खेलकर 31.38 की औसत से 2856 रन बनाए हैं। इनके बाद हरमनप्रीत कौर तीसरे स्थान पर हैं। हरमनप्रीत ने अब तक 93 मैचों में 34.52 की औसत से 2244 रन बनाए।

मिताली राज: पवार और एडुल्जी विवाद को पीछे छोड़ अब में इन सब से आगे बढ़ चुकी हूं…

पिछले कुछ समय से पूर्व कोच रमेश पोवार के साथ मतभेदों के कारण सुर्खियों में रहीं मिताली ने कहा, ‘जब आपका करियर लंबा हो तो कई चीजों का अनुभव होता है। मैंने हालात के अनुरूप अपना खेल बदला है और अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुरूप चलने की कोशिश कर रही हूं। मैंने उतार-चढ़ाव, खुशियां सब देखी हैं। मैं उन सभी की शुक्रगुजार हूं जिन्होंने इस सफर में मेरा साथ दिया।’