एकता कपूर बनी माँ, जानिए कौन है बच्चे का बाप

0
4729
एकता कपूर
एकता कपूर
  • सेरोगेसी से हुआ बेटे का जन्म

छोटे पर्दे की क्वीन और मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर मां बन गई हैं. सरोगेसी के जरिए एकता मां बनीं और एक बेटे का जन्म दिया. इससे पहले उनके भाई तुषार कपूर ने भी सरोगेसी की सहायता ली थी. उनका बेटा लक्ष्य इस तरीके से दुनिया में आया था.

शुरुआत से परिवार के लाडले रहे लक्ष्य अपनी बुआ एकता कपूर के काफी नजदीक हैं.

मुंबई मिरर में छपी खबर के अनुसार 27 जनवरी को एकता के बेटे का जन्म हुआ था. फिलहाल बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है और जल्द घर आ जाएगा. अगर आप अब उनका सोशल मीडिया अकाउंट को खोजने वाले हैं तो बता दें कि ‘टीवी की क्वीन’ ने अभी तक अपने बेटे की खबर शेयर नहीं की है.

ऐसा लगता हैं कि वह जूनियर कपूर के घर आने का इंतजार कर रही हैं. यह पल एकता के लिए थोड़ा इमोशनल होगा. मां के रूप में अब उनकी नई जिम्मेदारियों और नई जिंदगी की शुरुआत हो रही है.

बताना चाहेंगे कि उनसे पहले करन जौहर, तुषार कपूर, फरहा खान, आमिर खान, शाहरुख खान सहित कई सेलेब्स सरोगेसी की जरिए माता-पिता बनने का सुख प्राप्त कर चुके हैं.