महिला स्वयंसेवी समूहों की सहायता के लिए शुरू होगी योजना, पढ़े खबर…

0
1866

शनिवार को महाराष्ट्र में जिला स्तर पर उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने विभिन्न योजनाओं की शुरुआत की। महिला स्वयंसेवी समूहों को एक अच्छा मंच प्रदान करने के लिए ‘हीरकाणी महाराष्ट्राची’ और ‘जिला व्यवसाय प्रतिस्पर्धा’ योजनाओ की शुरुआत की गई हैं। ये योजनाएं राज्य के कौशल विकास एवं उद्यमिता विभाग के अंतर्गत आने वाले महाराष्ट्र राज्य नवोन्मेष समाज के माध्यम से लागू की जाएंगी तथा संबंधित जिले इसमें अपना सहयोग भी करेंगे।

प्रभु ने विडियो कॉन्फ्रेंस के द्वारा महाराष्ट्र के सभी 36 जिलों के जिलाधिकारियों के सम्बोधन में कहा कि ‘हीरकणी महाराष्ट्राची’ योजना तहसील स्तर पर महिला स्वयंसेवी समूह अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना को पूरी तरह से केंद्र सरकार का सहयोग रहेगा। उन्होंने बताया, ‘प्रत्येक तालुका में 10 महिला स्वयंसेवी समूहों का चयन होगा और उनमें प्रत्येक स्वयंसेवी समूह को व्यवसाय के संचालन से संबंधित उसके नए विचार के क्रियान्वयन के लिए 50 हजार रुपये वितरित किये जाएंगे। जिला स्तर पर 5 समूहों का चयन होगा और प्रत्येक को 2 लाख रुपये दिए जाएंगे।’