यह होगा उत्तर प्रदेश का पहला ऐसा महिला अस्पताल जहां खुलेगा ‘वुमन मिल्क बैंक’, इस सुविधा के क्या क्या होंगे लाभ, पढ़े विस्तार से

0
1008

नवजातो को अक्सर ऐसी समस्याओ का सामना करना पड़ता हैं जिससे उन्हें मां का दूध समय पर नहीं मिल पाता हैं वहीं मां भी बीमार होने की वजह से वो अपने बच्चे को दूध नहीं पिला पाती है। ऐसे में राजधानी के सबसे बड़े महिलाओ के अस्पताल क्वीनमेरी में अब नवजातों को मां का दूध मिल सकेगा। यह प्रदेश का पहला ऐसा महिला हॉस्पिटल होगा जहां नवजातों के लिए ऐसी सुविधाएं शुरू की जाएंगी।

एचओडी डॉ. विनींता दास ने इस संबंध में जानकारी दी कि सेंटर खुलने के साथ ही स्टोरेज में दूध को स्टोर किया जाएगा जिससे जरूरतमंदों को इसका लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि इस साल के मध्य तक यह कार्य चालू हो जाएगा।

इस कार्य के लिए काउंसलर की टीम महिलाओं को करेगी जागरूक-

क्वीनमेरी में लैक्टशियन मैनेजमेंट सेंटर एलएमसी सेंटर का जल्द शुभारम्भ होगा। जिसके अंदर 13 काउंसलर महिला मरीजों को दूध को डोनेट करने के साथ ही वूमन मिल्क बैंक फायदें के बारे में बताकर उनको जागरूक करेंगे।