महिलाओं की सुरक्षा के लिए ‘पैनिक बटन’ किया लॉन्च, पढ़िए विस्तार से….

0
1151

सरकार ने महिला अपराधों को रोकने के लिए महिला सुरक्षा पैनिक बटन लॉन्च कर दिया है। मुसीबत के वक्त इस छोटी सी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का बटन दबाते ही पुलिस, महिला हेल्पलाइन और परिचित सहित 12 नंबर पर महिला की लोकेशन अपने आप पहुंच जाएगी। गुरुवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर किसान भवन में हुए समारोह में राज्य मंत्री रेखा आर्य ने अपने भाषण में कहा, उत्तराखंड महिला सुरक्षा के लिए इस तरह का बटन लॉन्च करने वाला देश का पहला राज्य होगा। फीडबैक के बाद इसे पूरे राज्य में लागू किया जाएगा। उन्होंने सरकारी धन से चंपावत में रजस्वला केंद्र बनाए जाने पर कहा कि गांव वालों को अपनी गलती का अहसास हो गया है। इस केंद्र का नाम परिवर्तन कर अब महिला मिलन केंद्र कर दिया है। इस दौरान दून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी की 160 महिलाओं को पैनिक बटन निशुल्क वितरित किये गए।

कार्यस्थल पर यौन शोषण रोकने के लिए शी बॉक्स सेवा की शुरुआत हो गई है। इस पर विभाग को किसी भी परिस्थिति में कार्रवाई करनी होगी। ऐसा नहीं होने पर यह मामला केंद्र सरकार तक जाएगा। जो अफसर इस मामले मे लापरवाही बरतेगा उस पर कार्रवाई होगी। नोडल अधिकारी आरती बलोदी ने कहा, महिला को ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने में परेशानी आती है तो वो 181 नंबर पर भी मदद मांग सकती हैं।