मशहूर भोजपुरी अभिनेत्री स्वीटी छाबरा जल्द ही फिल्मों में वापसी करने जा रहीं हैं….

0
1801
स्वीटी छाबरा

भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री स्वीटी छाबरा फिल्मों में वापसी करने जा रहीं हैं। इन दिनों स्वीटी छाबरा निर्देशक दिनेश यादव की मूवी ‘जीना मरना तेरे संग’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में यश कुमार, संजय पांडेय, अवधेश मिश्रा, ब्रजेश त्रिपाठी और आशुतोष खरे जैसे कलाकार हैं। इस फिल्म को लेकर स्वीटी बहुत उत्साहित हैं।

स्वीटी छाबरा का कहना हैं कि उनकी आने वाली यह फिल्म उनकी अब तक की फिल्मों से पूरी तरह अलग है। इस फिल्म के अलावा भी कई और फिल्में हैं जिसमें वह अभिनेत्री के रूप में काम कर रही हैं। फिल्मों में अभिनय के साथ समाज सेवा करने वाली स्वीटी ने कहा, ‘मैंने कई फिल्मों में काम किया है और आगे भी काम जारी रखूंगी लेकिन समाज सेवा करने के लिए भी मैं अपना समय निकालती रहती हूं क्योंकि समाज सेवा करना मुझे बहुत अच्छा लगता है इससे मेरे दिल।