भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मंजू कुली को सम्मानित करेगें

0
1113
शनिवार को होने वाले राष्ट्रपति सम्मान से जुडी एक रोचक बात के बारे में बताते है। कभी सुना नहीं होगा की किसी कुली को राष्ट्रपति द्वारा सम्मान मिला होगा।मगर अब मिलने जा रहा है वो भी एक महिला कुली को इसका नाम मंजू यादव है।
मंजू को सम्मान मिलने का कारण यह है की मंजू के पति की मृत्यु हो गई तब उनके तीन बच्चों और उनके भविष्य की सारी जिम्मेदारियां उसके कंधो पर आ गयी इसलिए मंजू विधवा महिलाओं से जुड़ी पारंपरिक सोच को चुनौती देते हुए।
अपने पति की तरह कुली बनने का फैसला लिया मंजू जयपुर की रहने वाली हैं। गरीबी को चुनौती देकर मंजू महिलाओं के सामने एक मिसाल भी पेश कर रही हैं इसलिए मंजू को शनिवार के दिन भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सम्मानित करेगें । मंजू ने एक मिसाल कायम की है क्योकि अब तक किसी भी कुली को राष्ट्रपति सम्मान नहीं मिला है।