23 वर्षीय जबना चौहान देश की सबसे कम उम्र की सरपंच हैं । जबना चौहान हिमाचल प्रदेश के थरजूण गांव की सरपंच है । जबना कॉलेज जाने के लिए 3 साल तक रोजाना 18 किलोमीटर पैदल चलती थी । जबना अपने गांव से नशाखोरी और अशिक्षा को खत्म करने के लिए गांव में पंचायत चुनाव में हिस्सा लिया और पांच उम्मीदवारों के बीच जबना सबसे ज्यादा वोट पाकर जीत हासिल की थी ।