भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने सुखोई -30 से उड़ान भर कर दिखाई वायुसेना की ताकत

0
1136
The Union Minister for Defence, Smt. Nirmala Sitharaman onboard Sukhoi 30MKI, during a sortie, at Air Force Station, Jodhpur, in Rajasthan on January 17, 2018.

बुधवार को भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने सुपरसोनिक लड़ाकू विमान सुखोई -30 एमकेआई से जोधपुर एयरबेस से उड़ान भर ली है।

 

गत वर्ष 26 दिसंबर 2017 को, रक्षा मंत्री ने सुखोई -30 से उड़ने का फैसला लिया गया था, लेकिन वह हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों में व्यस्त थी । इसलिए बुधवार [ 17-01-2018 ] को उड़न भरने का फैसला लिया गया । उड़ान से पहले, लड़ाकू विमान का पायलट ने परीक्षण किया था।

 

रक्षा मंत्री सीतारामन ने लड़ाकू विमानों से लड़ाई में भारत के पश्चिमी मोर्चे का जायजा लिया । उड़ान के दौरान, वे वायु सेना का जी-सूट पहने हुए थी।