भारत की टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ने सिंगापुर ओपन में जीत हासिल कर ली हैं। यह उनका इस सीजन का पहला और इनके करियर का आठवां खिताब है। अंकिता ने नीदरलैंड की अरांतसा रुस को 6-3, 6-2 से मात दी। उन्होंने 1 घंटे 23 मिनट में खेल पर विजय प्राप्त की। अंकिता ने खेल में 4 टॉप सीडेड खिलाड़ियों को हराया। 25 साल की इस खिलाड़ी ने दूसरे राउंड में आठवीं सीड लेस्लेकेरखोव, दूसरी सीड सबीना शारीपोवा और तीसरी सीड कोनी पेरिन को मात दी।
इस जीत से उन्होंने अपने खाते में 50 अंक प्राप्त किए। इससे ये डब्ल्यूटीए रैंकिंग में 168वें नंबर पर पहुंच जाएंगी। यह उनके कॅरियर की सबसे अच्छी रैंकिंग होगी।