बीजेपी सांसद किरण खेर ने रेप पीड़िता को नसीहत दे डाली

0
1501

बीजेपी सांसद और फिल्म अभिनेत्री किरण खेर ने चंडीगढ़ रेप मामले में विवादित बयान दिया है। बीजेपी सांसद किरण ने पीड़िता को ही नसीहत दे दी और कहा कि जिस ऑटोरिक्शा में तीन आदमी पहले ही बैठे हैं उसे उस ऑटोरिक्शा में बैठना ही नहीं चाहिए था।

गौरतलब है कि मोहाली में रहने वाली 22 साल की लड़की के साथ 17 नवम्बर की रात ऑटो ड्राइवर और उसके दो अन्य साथियों ने गैंगरेप किया था। इस मामले में तीनों आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

किरण खेर के इस बयान की अब चारों तरफ आलोचना होने लगी तो किरण खेर ने अब इस पर सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान पर राजनीति की जा रही है। मैंने सिर्फ इतना कहा था कि जमाना बहुत खराब है, लड़कियों को एहतियात बरतनी चाहिए।