बिग बॉस 12 की विनर दीपिका कक्कड़ पर तेजाब फेंकने की धमकी

0
1457
दीपिका कक्कड़
फेमस टीवी शो बिग बॉस 12 की विनर दीपिका कक्कड़ के शो जीतने

फेमस टीवी शो बिग बॉस 12 की विनर दीपिका कक्कड़ के शो जीतने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है । दीपिका कक्कड़ फैन क्लब के ट्विटर हैंडल पर एक यूजर ने दीपिका पर तेजाब फेंकने की धमकी दी है। यह मामला सामने आने के बाद बिग बॉस की कंटेस्टेंट सुरभि राणा, दीपिका के सपोर्ट में आगे आई हैं और ट्विटर हैंडल के जरिए धमकी देने वाले की खोज कर उसे अरेस्ट करने की मांग की है।

Dear @मुंबई Police this guy is threatening to throw acid on lady…Please arrest him early as possible

Please RT and Spread so this post can reach to @MumbaiPolice@CNNnews18 @RVCJ_FB @ZeeNews @aajtak @abpnewshindi @indiaforums @Spotboye @TheKhbri pic.twitter.com/fLvkhoRoSr
— Dipika Kakar™💫BB12 Winner🏆 (@DipikaKakar_TM) January 4, 2019

इस यूजर के पता लगाने पर एक अन्य यूजर ने बताया है कि पता चला है की उस यूजर ने ट्विटर पर अपना नाम और पहचान बदल दी है।
Now the user changed previous user name. This’ s the new one. Report it guys and tagg @MumbaiPolice pic.twitter.com/pcuNihZORh
— 💫 Puja Agarwal (@puja23pu) January 4, 2019

पुलिस को तुरंत एक्शन लेना चाहिए : सुरभि राणा ने एनटरटेनमेंट वेबसाइट स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में कहा – हम सभी का कोई न कोई फेवरिट होता है। लेकिन हमें फाइनल वोट काउंट का फैसला मानना चाहिए। यह एक खेल है और विजेता सबसे ज्यादा वोटों के आधार पर ही चुना जाता है। इसमें किसी भी तरह की दुविधा और नाराजगी नहीं होनी चाहिए। यह जो भी है वह पागल है। पुलिस को तुरंत एक्शन लेना चाहिए और वह जहां भी है, उसे ट्रैक करना चाहिए। उसे कड़ी सजा मिलना जरूरी है।

बिग बॉस में इस बार भी एक महिला कि जीत हुई है और इससे बाकि सेलिब्रिटी के फैन नाराज हो रहे है। हालाँकि इस तरह के लोगों के लिए कानून में कड़ी सजा है परन्तु लोग सोशल मीडिया का गलत फायदा उठा कर किसी को भी धमकाने कि कोशिश करते है और फिर अपनी ID चेंज कर लेते है