फिल्म मणिकर्णिका की पहले दिन की कमाई जानकर आप चौक जायेंगे, पढ़े विस्तार से…

0
1005

फिल्म मणिकर्णिका ने पहले दिन आठ करोड़ से कुछ अधिक की कमाई कर सबको चौंका दिया है। फिल्म की कहानी सन 1800 के समय की है जिसमें निर्भीक वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की कहानी को विस्तार से बताया गया है। लक्ष्मीबाई ने अकेले ही ब्रिटिश सरकार हुकूमत के खिलाफ लोहा लिया था। उन्होंने अंग्रेजो से बचाने के लिए झांसी में फैले अपने साम्राज्य को एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया था। इनकी इस लड़ाई में उनका साथ गौस खान,तात्या टोपे और झलकारी बाई ने दिया था। फिल्म में कंगना ने लक्ष्मीबाई का किरदार निभाया है। सदाशिव राव का रोल जीशान अयूब, घौस खान का डैनी डेन्जोपा,तात्या टोपे का अतुल कुलकर्णी और झलकारी बाई का रोल अंकिता लोखंडे ने निभाया है। फिल्म की सबसे बड़ी कमजोरी है कि फिल्म का फर्स्ट हाफ स्लो है।

ढीली एडिटिंग और कहीं-कहीं कहानी को जबरदस्ती कठिन बॉलीवुड स्टाइल में रंगने की कोशिश फिल्म को कमजोर बना देती है जैसे झलकारी बाई की मुलाकात मणिकर्णिका से पहली बार होती है तो बेवजह आइटम नंबर जैसा गाना फिल्म में दिखाया जाता है जिसकी जरुरत ही नहीं थी। बाहुबली के लेखक विजयेंद्र प्रसाद द्वारा लिखा गया फिल्म का स्क्रीनप्ले टू द पॉइंट है हालांकि कहीं-कहीं कहानी मेलोड्रामे का रूप भी ले लेती है। फिर भी फिल्म में कई ऐसे जबरदस्त दृश्य देखने को मिलेंगे जो आपको झंझोड़ देते हैं।