कुछ दिनों पहले तारक महत्ता का उल्टा चश्मा के हंसराज हाथी का निधन हुआ था और अब फिल्म और टीवी जगत की फेमस कलाकार रीता भादुड़ी का कल 17 जुलाई 2018 को निधन हो गया। वह 62 साल की थीं। उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए टीवी जगत से जुड़े कई कलाकार वहां पहुंचे। सभी की आखें नम थी।