पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से पहली बार वनडे सीरीज में हराया,

0
1014
आईसीसी

दुबई :आईसीसी एकेडमी ग्राउंड पर हुए खेले में पाकिस्तान की महिला टीम ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हरा दिया। इसके साथ पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।

यह पहली बार है जब पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज जीती है। आने वाले सोमवार को इस जीत से पाकिस्तानी टीम जारी होने वाली आईसीसी महिला वनडे टीम रैंकिंग में चौथे नंबर पर पहुंच जाएगी। वर्तमान में वह सातवें नंबर पर है।

वेस्टइंडीज ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। उनका यह फैसला उन पर ही भारी पड़ गया और पूरी टीम 47.3 ओवर में 159 रन पर पवेलियन लौट गई। पाकिस्तान की टीम ने 47.2 ओवर में 6 विकेट गवा कर 163 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

पाकिस्तान की जीत में खिलाड़ी सिदरा अमीन, दियाना बेग और नशारा संधू की अहम भूमिका रही। दियाना ने 42 और नशारा ने 21 रन देकर 3-3 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। वहीं, ओपनर सिदरा ने 107 गेंद में 52 रन बनाकर टीम की जीत की नींव रखी।