पाकिस्तानी महिला का इलाज भारत में

0
1081

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज कहा कि सरकार एक पाकिस्तानी महिला के लिए वीजा जारी करेगीl

इससे पहले महिला के पति ने नीलमा गफ्फार के गुर्दे की बीमारी के इलाज के लिए भारत की विदेश मंत्री से उसके लिए वीजा की मंजूरी देने का अनुरोध किया था, सुषमा ने पाकिस्तानी महिला की तस्वीर डालते हुए ट्विटर पर लिखा कि हम भारत में उनके इलाज के लिए वीजा दे रहे हैंl https://twitter.com/SushmaSwaraj/status/918163917637001216
गौरतलब है कि इससे पहले एक बीमार पाकिस्तानी नागरिक के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मदद का हाथ आगे बढ़ाते हुए उसे भारत में जिगर के प्रत्यारोपण की सर्जरी के लिए चिकित्सा वीजा दिया थाl