राजस्थान में पुलिस भर्ती परीक्षा रविवार को ख़त्म हो गई दो दिन इंटरनेट सेवा बंद रही परीक्षा केंद्रों में कड़ी सुरक्षा से प्रवेश दिया गया इस दौरान प्रवेश से पहले महिलाओं के आभूषण भी उतरवा लिए गए और महिलाओं के हाथों से चूड़ियां, कंगन को अलावा पैर की पायल, पूरी बांह का शर्ट, चुन्नी, चोटी की रिबन, पांव के शूज, मोजे, बालियां, मंगलसूत्र, बालों के क्लिप, रबर सभी उतारने पड़े। इस कारण कहीं लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ा।