‘पद्मावती’ एक नकली कहानी-जावेद अख्तर

0
1138
Padmavati

मशहूर गीतकार और शायर जावेद अख्तर ने ‘पद्मावती’ की कहानी को ऐतिहासिक मानाने से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि इसकी कहानी उतनी ही नकली है, जितनी सलीम और अनारकली की। इसका इतिहास में कहीं भी पद्मावती का उल्लेख नहीं है। जावेद अख्तर ने सलाह दी है कि अगर लोगों को इतिहास में अधिक रुचि ही है, तो ऐतिहासिक फिल्मों की बजाए इतिहास किताबों से समझाना चाहिए। एक सवाल के जवाब में जावेद साहब ने कहा, ‘मैं इतिहासकार तो हूं नहीं, मैं तो जो मान्य इतिहासकार हैं उनको पढ़कर आपको ये बात बता सकता हूं।’

एक टीवी डिबेट में बोलते हुए जावेद अख्तर ने कहा, ‘टीवी पर इतिहास के एक प्रोफेसर को सुन रहा था। वह बता रहे थें कि ‘पद्मावती’ की रचना और अलाउद्दीन खिलजी के समय में काफी फर्फ था। जायसी ने जिस वक्त इसे लिखा उस वक्त से खिलजी के शासनकाल में करीब 200 से 250 साल का फर्क था। इतने साल में जब तक कि जायसी ने पद्मावती नहीं लिखी, कहीं रानी पद्मावती का जिक्र ही नहीं है।’

गौरतलब है कि ‘पद्मावती’ फिल्म का जगह-जगह विरोध हो रहा है जिससे फिल्म रिलीज़ करने में निर्माताओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का आरोप है कि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ कि गई है।