पंक्चरवालों के साथ भाग रहीं बेटियां, लव जिहाद पर गुलाब चंद कटारिया का विवादास्पद बयान

0
1176
पंक्चरवालों के साथ भाग रहीं बेटियां'
लव जिहाद

उदयपुर से बीजेपी विधायक और राजस्थान के पूर्व गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने एक विवादास्पद बयान दे दिया है। उदयपुर जिले के वल्लभ नगर ब्लॉक के अडिंडा गांव में नए साल पर आयोजित एक सार्वजनिक समारोह उन्होंने कहा कि अगर हिंदू एकजुट नहीं हुए तो राजस्थान के कई शहर पाकिस्तान में तब्दील हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि पंक्चरवालों के साथ भाग रहीं बेटियां’ अगर हिंदू एकजुट नहीं हुए तो राजस्थान के शहर पाकिस्तान में तब्दील हो जाएंगे।

पूर्व गृहमंत्री के बयान का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह आगे बोल रहे हैं कि अगर आपको मौका मिले तो जयपुर के पुराने इलाके में जाइए। इस इलाके के मंदिरों में लगीं मूर्तियां रोने लगी हैं, क्योंकि यहां कोई पूजा नहीं हो सकती। यहां कोई धार्मिक रीतियां नहीं हो सकतीं क्योंकि वहां की कॉलोनियों के लोग मंदिर परिसर के अंदर हड्डियां और मीट फेंकते हैं। उनसे रोज-रोज कौन झगड़ा करेगा?’

उन्होंने कहा कि अब लोगों को अपने परिवार और जवान बेटियों को बचाने के लिए घर छोड़कर जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। वहा आगे कहते हैं, ‘आपको पता है कि लव जिहाद क्या है? आपकी बेटियां पंक्चरवालों के साथ भाग रही हैं। समझने की कोशिश करिए, अगर आप गलती करते हैं तो बचने का कोई रास्ता नहीं है। आप सिर्फ रो सकते हैं।’

साथ ही उन्होंने राम हमारा विश्वास बताते हुए कहा कि ‘हम सभी राम के बच्चे हैं, जाति और धर्म के बरे में भूल जाइए। हमारा धर्म और जाति एक है, राम। जब हम मरते हैं, तब भी ‘राम राम’ कहते हैं। हम एक दूसरे को भी राम-राम कहते हुए मिलते हैं। राम हमारे विश्वास हैं।’

लव जिहाद को लेकर बीजेपी के कई नेताओं के बयान बिगड़ते देखे गए है साथ ही गुलाब चंद कटारिया ने मुख्य रूप से एक साम्पदायिक बयान दिया है जिसमे एक समुदाय विशेष को टारगेट किया गया गया है।