नॉर्वे फुटबॉल संघ ने घोषणा की है कि अब महिला फुटबॉलरों को पुरुषों के बराबर मैच फीस मिलेगीl
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी ये बड़ा फैसला माना जा रहा है क्योंकि नॉर्वे दुनियां का पहला देश है जो अपनी महिला फुटबॉलरों को पुरुषो के बराबर मैच फीस देगाl
इससे पहले नॉर्वे में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को लगभग आधी फीस दी जाती थीl
इस फैसले ने अमेरिका जैसे बड़े देश को भी सोचने को मजबूर किया है जो ‘जेंडर इक्वलिटी‘ कि बात करता है परन्तु वहाँ कि महिला फुटबालरों को पुरषों के मुकाबले लगभग आधी फीस दी जाती है जबकि वहाँ कि महिला टीम कई बार वर्ल्ड चैम्पियन रह चुकी हैl
इस फैसले से दुनिया को नॉर्वे ने ‘जेंडर इक्वलिटी‘ का एक बड़ा सन्देश दिया हैl