दिल्ली में शीला दीक्षित की वापसी

0
1406

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित दिल्ली में वापसी करने जा रही है। आप सरकार के 14 फरवरी को तीन साल पूरा होने के मौके पर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय माकन और पार्टी के अन्य नेताओं के साथ आम आदमी पार्टी पर हमला करेगीं। साथ ही दिल्ली में कांग्रेस की वापसी के लिए प्लान की तैयारी करेगें।

दिल्ली में जल्द ही चुनाव हो सकते है क्योकि आप के 20 विधायकों की योग्यता रद्द किए जाने के बाद उपचुनाव की संभावना तेज हो गई है और इसी वजह ने दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एकजुट हो रहे हैं। कांग्रेसके पास उनकी मौजूदगी को दर्शाने का यह अच्छा मोखा है क्योंकि अभी दिल्ली में कांग्रेस के पास एक भी सीट नहीं है।अगर कांग्रेस कुछ सीटें लड़ आती है तो 2019 के चुनावों में इसका असर देखने को मिल सकता है और आप के लिए भी चुनौती साबित होगी।