पुरषों के तो दाढ़ी मूंछ सभी के आती है मगर एक लड़की ऐसी भी है, जिसके दाढ़ी मूंछ है और वो भी बड़ी-बड़ी। जी हाँ भारतीय मूल की इस लड़की की दाढ़ी मूंछ देखकर लोग हैरान हो जाते हैं, यह लड़की दिखने में एक सिख सरदार की तरह दिखती है।
इसका नाम हरनाम कौर है इसकी वजह से इनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो किया गया है।