तालिबानी आतंकियों की कैद में महिला ने दिया तीन बच्चों को जन्म

0
1250

एक ऐसी महिला के बारे में बताते है जो पांच साल तक तालिबानी आतंकियों के कब्जे में रही। उसका नाम कोलमैन बॉयल है।

बॉयल उनके पति के साथ अफगानिस्तान में घूमने निकले थे। और अफगानिस्तान के हक्कानी आतंकियों ने अपहरण कर लिया।

कैद के दोहरान आतंकी उसका रेप करते थे। बॉयल ने जेल में तीन बच्चों को जन्म दिया। उसके बच्चों को आतंकवादी मारते पीटते थे। जब  वो अपने बच्चों को बचाती तो आतंकवादी उसके साथ बर्बर सलूक करते थे। पिछले दिनों परिवार को पाकिस्तान में छोड़ गये।