जहाँ कभी ऑडिसन दिया था अब वहाँ जज बन गई नेहा कक्कड़

0
1236

जहाँ कभी ऑडिसन दिया था अब वहाँ जज बन जाये तो कितना अच्छा लगता है और यह नेहा कक्कड़ ने कर के बताया कि नेहा कक्क्ड़ इंडियन आइडल की जज बन गई है। गायक-संगीतकार विशाल ददलानी ने अपनी ‘इंडियन आइडल’ की को-जज नेहा कक्कड़ के बारे में बताया है कि वह गायन आधारित शो की पूर्व प्रतियोगी से इतने प्रभावित हैं कि उनसे सुझाव लेना चाहते हैं।
सफल गायिका नेहा ने वर्ष 2006 में शो पूरा किया था। ददलानी ने कहा, “नेहा की कहानी अद्भुत है। वह उसी शो की निर्णायक बनी हैं, नेहा आज बहुत सफल गायिका है।