जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आगाज – मेघना गुलजार, मनीषा कोईराला, शबाना आजमी के अलावा कई महिलाओं के मुख्य सेशन

0
1281
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल
मेघना गुलजार, मनीषा कोईराला, शबाना आजमी
  • साहित्य के कुम्भ अर्थात जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल
  • महिलाओं ख़ास के सेशन पर नजर:

जयपुर. साहित्य के कुम्भ अर्थात जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की शुरुआत आज से हो रही है। वह आपको फिल्म डायरेक्टर मेघना गुलजार के साथ उनके पिता गुलजार के अलावा भी कई सेलिब्रिटी से  रूबरू होने का मौका मिलेगा।

इसके अलावा आपको आज यहाँ और भी लफ्ज चहकेंगे. 5 दिन चलने वाले जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आगाज जोर-शोर से हो चुका है।

6 वेन्यू पर 200 सेशन में करीब 350 राइटर्स अपने अनुभव की किताबें खोलकर आपके सामने बैठेंगे। हर वक्त किताबों, किस्सोंं ,कविताओं, कहानियों और संगीत की हुकूमत होगी।

 

गुलजार की बेटी बॉस्की:

गुलजार की बेटी और फिल्म डायरेक्टर मेघना गुलजार, जिसे वे बॉस्की कहकर बुलाते हैं। दोनों साथ जेएलएफ में हिस्सा लेंगे।

इनके अलावा जावेद अख्तर अपनी पत्नी शबाना आजमी के साथ जां निसार और कैफी आजमी पर चर्चा करेंगे।

 

महिलाओं ख़ास के सेशन पर नजर:

मनीषा कोईराला कैंसर से संघर्ष, जीत और सीख पर बोलेंगी।

लतिका : टाइगर वाइल्ड लाइफ से जुड़ीं,

लतिका नाथ जो की भारत में पहली फीमेल वाइल्ड लाइफ बायोलॉजिस्ट हैं, जो टाइगर वाइल्ड लाइफ पर काम कर रही हैं। गौरतलब है कि वे पिछले 25 सालों से इस फील्ड से जुड़ी हैं।

नैना लाल किदवई : लेखक, बैंकर और चार्टर्ड

अब तक कई किताबें लिख चुकीं नैना बैंकर और चार्टर्ड है तथा वो भी लिट फेस्ट का हिस्सा होंगी। कई किताबें लिख चुकी हैं।

रंगीला गर्ल उर्मिला मातोंडकर आज 44 वर्ष की हो गई हैं

कैशलेस जेएलएफ (JLF)

इस बार जेएलएफ कैशलेस हो चूका है . तथा वेन्यू पर मेहमानों के लिए मेन गेट के साथ दो इमरजेंसी गेट बनाए गए हैं। हर वेन्यू पर इसका वीडियो चलाया जाएगा।

वेन्यू पर पूल के पीछे से लेकर मुगल टेंट तक और फुल सर्किल के सामने फूड जॉइंट्स लगाए गए हैं।

नो कैश पेमेंट के लिए कार्ड जारी होंगे,  जिसको 5 दिन रीफील कराया जा सकेगा।

साथ ही इस कार्ड से आप फेस्टिवल और पूल बाजार, फूड जॉइंट्स और फुल सर्किल में पेमेंट कर सकेंगे।